OM Fahad Murder Case: टिकटॉक स्टार पर सरेआम चली ताबड़तोड़ गोलियां, लाखों लोग थे फॉलोवार, जानें हमलावार ने क्यों किया ऐसा?

OM Fahad Murder Case: टिकटॉक स्टार पर सरेआम चली ताबड़तोड़ गोलियां, लाखों लोग थे फॉलोवार, जानें हमलावार ने क्यों किया ऐसा?

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 02:02 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 02:03 PM IST

OM Fahad Murder Case: बगदाद। इराक से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक टिकटॉकर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि ये टिकटॉकर वीडियो के लिए जेल भी जा चुकी थीं। दरअसल ये इराकी टिकटॉकर है, जिस पर हमलावरों ने सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस घटना की जानकारी सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हमलावर बाइक पर काले कपड़े और हेलमेट पहनकर आया था। वह बाइक से उतरकर फहद की कार के पास पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

Read more: Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 4 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला मौका… 

जानकारी मुताबिक बगदाद के जोयौना जिले में हुए हत्याकांड की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। घटना की शुरुआती जांच और सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हमलावर बाइक पर काले कपड़े और हेलमेट पहनकर आया था। वह बाइक से उतरकर फहद की कार के पास पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ईरान की लोकप्रिय सोशल मीडिया स्टार फहद इससे पहले अपने कुछ वीडियो को लेकर भी चर्चा में आई थीं, जब उनको एक वीडियो के लिए छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी।

Read more: Korba Crime News: सनकी पति ने कुदाली से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, सामने आई ये बड़ी वजह, जानें क्या है मामले 

OM Fahad Murder Case: बताया जा रहा है कि उम फहद का असली नाम गुफरान सवादी है लेकिन वह सोशल मीडिया पर उम के नाम से ही लोकप्रिय थीं। वह पूर्वी बगदाद के जोयौना जिले की रहने वाली थी, जहां उनकी हत्या कर दी गई। फहद पॉप गानों पर डांस करते हुए टिकटॉक वीडियो बनाती थीं। इसे काफी लोग पसंद करते थे और उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके वीडियो कंटेट में इराकी संगीत पर डांस के साथ-साथ शॉपिंग और फूड व्लॉग भी शामिल थे। उनके कई वीडियो दस लाख से भी ज्यादा बार देखे गए थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp