विमान हादसे में 4 लोगों की मौत, दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से जंगल में लगी आग
विमान हादसे में 4 लोगों की मौत, दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से जंगल में लगी आग! Four killed in a small plane crash
Husband Kills Wife
डेनवर: small plane crash अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
Read More: 5 नगर निगम समेत 214 निकायों का फैसला कल, 5 महापौर के साथ कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
small plane crash एफएए की प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वन क्षेत्र में आग लग गई थी, जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
एफएए के प्रवक्ता स्टीव कुल्म ने घटना के संबंध में अधिक जानकारी मुहैया नहीं कराई। हादसा रविवार सुबह नौ बजकर 41 मिनट पर हुआ।
बोल्डर काउंटी शेरिफ कार्यालय की प्रवक्ता कैरी हैवरफिल्ड ने बताया कि दो इंजन वाले विमान टी-337 जी में तीन यात्री और एक पायलट सवार था।

Facebook



