Marburg Virus ने बढ़ाई WHO की चिंता, कोविड-19 से कहीं ज्यादा खतरनाक है ये वायरस, ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत हो जाएं सावधान
Marburg virus increased WHO concern, virus is more dangerous than covid : Marburg Virus ने बढ़ाई WHO की चिंता, कोविड-19 से कहीं ज्यादा खतरनाक
Marburg Virus : नई दिल्ली। देश-दुनिया में कोरोना वायरस एक बार फिर कोहराम मचा रहा है। पिछले दो सालों से कोरोना ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा के रखा है। लाखों लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसे में जैसे ही किसी नए वायरस का नाम सामने आता है तो लोगों को एक बार फिर महामारी का डर सताने लगता है। हाल ही में एक नए वायरस ने दुनिया में दस्तक दे दी है। ताजा मामला मारबर्ग वायरस का सामने आया है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
Read More : हरेली से होगी सरकार की इस नई योजना की शुरुआत, राज्य सरकार ने किया ऐलान
मारबर्ग वायरस ने बढ़ाई चिंता
दुनिया भर के ज्यादातर देश पिछले 2 सालों में कोरोना का कहर झेल चुके है। कोरोना के कारण कई देशों में लॉकडाउन और कड़े प्रतिबंधों के बीच जिंदगी कट रही थी। इतना ही नहीं इससे दुनिया के कई देशों में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा। इसके बाद जिंदगियां पटरी पर लौटने में काफी लंबा समय लग गया। ऐसे में घाना में मारबर्ग वायरस के दो मामले सामने आने के बाद चिंता बढ़ गई है।
Read More : आज ही कर लें ये 3 उपाय, मिलेगा हर समस्या का समाधान, कट जाएंगे सारे ग्रह-नक्षत्र
नहीं दिखा कोई सिम्पटम्स
एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक घाना में पिछले महीने 2 लोगों की मौत हो गई थी। उनकी जांच रिपोर्ट अब सामने आई है और बताया गया कि वे मारबर्ग पॉजिटिव पाए गए। उनमें एक की उम्र 26 साल और दूसरे की उम्र 51 साल बताया गया है। सतर्कता को देखते हुए प्रशासन ने दोनों के संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट कर दिया है। हालांकि अबतक उन लोगों में कोई सिम्पटम्स नहीं देखा गया है। यह पहला मौका है जब पश्चिम अफ्रीकी देश घाना में इस वायरस के केस सामने आए हैं।
WHO ने जताई चिंता
मारबर्ग वायरस बहुत खतरनाक माना जाता है। इसे लेकर WHO ने चेतावनी जारी की है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) इसे लेकर अलर्ट हो गया है। डब्लूएचओ अफ्रीका के रिजनल डायरेक्टर Dr. Matshidiso Moeti ने कहा, ”हेल्थ अथॉरिटी इसे लेकर अलर्ट हो गई है ताकि अगर वायरस तेजी से फैलता है तो तुरंत कार्रवाई की जा सके। अगर मारबर्ग को लेकर तुरंत सावधानियां नहीं बरतीं गईं तो इस वायरस के तेजी से फैलने पर हालात बेकाबू हो सकते हैं। डब्लूएचओ हेल्थ अथॉरिटी को मदद कर रहा है और हम हालात को नियंत्रण में करने के लिए अधिक से अधिक साधन मुहैया करा रहे हैं।”
बेहद खतरनाक है मारबर्ग
बताया जा रहा है कि मारबर्ग वायरस बेहद खतरनाक है। एक रिसर्च में पाया गया है कि इबोला वायरस दुनिया में जानलेवा साबित हो चुका है। इबोला Filoviridae फैमिली से संबध रखता है और मारबर्ग भी इसी फैमिली से आता है। ऐसे में ये दोनों ही वायरस काफी खतरनाक है। ऐसा बताया गया कि मारबर्ग इबोला से भी ज्याता तेजी से संक्रमण फैलाता है। इसलिए इस पर शुरुआत में काबू करना जरूरी है नहीं तो ये घातक साबित हो सकता है।
ये लक्षण दिखने पर रहे सावधान
स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई व्यक्ति मारबर्ग वायरस से संक्रमित होता है तो उसे बुखार हो सकता है। इसके अलावा तेज सिरदर्द, डायरिया, शरीर में दर्द, उल्टी, मल में खून आना जैसे लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा नाक या अन्य जगहों से भी खून का रिसाव हो सकता है। इसलिए जहां मारबर्ग वायरस का संक्रमण होता है। उन इलाकों में लोगों में ये सिम्पटम्स दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और अपनी जांच करवानी चाहिए।

Facebook



