पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया
पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 20 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने कम से कम चार आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने यह जानकारी दी।
सेना ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने शनिवार को खुफिया सूचना के आधार पर अवारान जिले के मध्य मकरान क्षेत्र में अभियान चलाया था।
बयान के अनुसार, ”इस दौरान आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करके भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और संचार उपकरण बरामद किये गए।”
सेना ने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों के प्रशासनिक शिविरों को भी तबाह कर दिया गया।
बयान में कहा गया है कि शनिवार को एक अन्य घटना में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्पालगा इलाके में एक अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ हुई गोलीबारी में कम से कम दो सैनिकों की मौत हो गई।
सैनिकों ने तलाशी अभियान के लिये इलाके की घेराबंदी की थी।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप

Facebook



