फ्रेडरिक मर्ज जर्मनी के चांसलर बने, ऐतिहासिक हार के कुछ घंटों बाद दूसरे दौर के मतदान में विजयी रहे
फ्रेडरिक मर्ज जर्मनी के चांसलर बने, ऐतिहासिक हार के कुछ घंटों बाद दूसरे दौर के मतदान में विजयी रहे
बर्लिन, छह मई (एपी) फ्रेडरिक मर्ज मंगलवार को संसद में दूसरे दौर के मतदान में जीत दर्ज करके जर्मनी के चांसलर बन गए। हालांकि, मतदान के पहले दौर में उन्हें ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा।
रूढ़िवादी नेता फ्रेडरिक से उम्मीद थी कि वह पहले दौर के मतदान में आसानी से जीत दर्ज करके द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जर्मनी के 10वें चांसलर बनेंगे। लेकिन वह पहले दौर में हार गए।
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से जर्मनी में चांसलर पद की दौड़ में शामिल कोई भी उम्मीदवार अब तक पहले दौर के मतदान में विफल नहीं हुआ है। फ्रेडरिक को दूसरे दौर के मतदान में 325 वोट मिले।
गुप्त मतदान में उन्हें 630 में से 316 मतों के बहुमत की आवश्यकता थी, लेकिन पहले चरण में उन्हें केवल 310 मत ही प्राप्त हुए जो उनके गठबंधन के पास मौजूद 328 सीट के मुकाबले काफी कम है।
एपी संतोष माधव
माधव

Facebook



