जी20 का मटेरा घोषणा पत्र कृषि विविधता, किसान कल्याण के प्रति भारत की चिंता को दर्शाता है: जयशंकर | G20's Matera manifesto reflects India's concern for agricultural diversity, farmer welfare: Jaishankar

जी20 का मटेरा घोषणा पत्र कृषि विविधता, किसान कल्याण के प्रति भारत की चिंता को दर्शाता है: जयशंकर

जी20 का मटेरा घोषणा पत्र कृषि विविधता, किसान कल्याण के प्रति भारत की चिंता को दर्शाता है: जयशंकर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : June 30, 2021/7:19 am IST

मटेरा (इटली), 30 जून (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खाद्य सुरक्षा को रेखांकित करने के लिए इटली की सराहना की और कहा कि मटेरा घोषणा पत्र कृषि-विविधता को मान्यता देने और छोटे एवं मध्यम किसानों के कल्याण जैसे मामलों पर भारत की चिंता को दर्शाता है।

जयशंकर ने इटली के मटेरा में जी-20 विदेश एवं विकास मंत्रियों की बैठक में समकालीन चुनौतियों को लेकर मंगलवार को अपने विचार साझा किए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं खाद्य सुरक्षा के लिए इटली की सराहना करता हूं। मटेरा घोषणा पत्र लघु एवं मध्यम किसानों के कल्याण, स्थानीय खाद्य संस्कृतियों को बढ़ावा देने और कृषि विविधता को मान्यता देने को लेकर भारत की चिंताओं को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आजीविका, स्वास्थ्य, डिजिटल पहुंच और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कदम उठाना अब विकास की नई प्राथमिकताओं का हिस्सा होने चाहिए।’’

भाषा सिम्मी शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)