कनाडा में जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक

कनाडा में जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक

कनाडा में जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक
Modified Date: November 11, 2025 / 07:13 pm IST
Published Date: November 11, 2025 7:13 pm IST

टोरंटो, 11 नवंबर (एपी) जी-7 औद्योगिक देशों के शीर्ष राजनयिक कनाडा के ओंटारियो में एक उच्च-स्तरीय बैठक के लिए जुटने लगे हैं।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब रक्षा खर्च, व्यापार और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा पट्टी में युद्ध-विराम योजना तथा रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की कोशिशों पर जारी अनिश्चितता को लेकर अमेरिका और कनाडा जैसे पारंपरिक सहयोगियों के बीच तनाव बढ़ रहा है।

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने समाचार एजेंसी ‘एपी’ के साथ साक्षात्कार में कहा कि व्यापार संबंधी मुद्दों पर बढ़ते तनाव के बावजूद “कई मामलों में संबंधों को जारी रखना जरूरी है।”

 ⁠

आनंद मंगलवार और बुधवार को होने वाली दो दिवसीय बैठक के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान के अपने समकक्षों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, सऊदी अरब, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों को भी बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

आनंद ने कहा, “दुनियाभर से 15 विदेश मंत्री ग्रेट व्हाइट नॉर्थ आ रहे हैं और मजेदार बात यह है कि वे हमारे यहां साल की पहली बड़ी बर्फबारी के सप्ताह में एकत्र हो रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “कनाडा संरक्षणवाद, एकपक्षीयता और आर्थिक एवं भू-राजनीतिक अस्थिरता के इस युग में बहुपक्षीय रूप से नेतृत्व करना जारी रख रहा है।”

आनंद ने कहा, “जी7 में हम उन क्षेत्रों की खोज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जहां हम बहुपक्षीय सहयोग कर सकते हैं। व्यापार के मोर्चे पर हम जो भी अन्य प्रयास कर रहे हैं, उसके बीच यह बातचीत जारी रहेगी।”

उन्होंने कहा, “हर जटिल संबंध में अनेक पहलू होते हैं। व्यापार के मोर्चे पर, लगातार काम किया जाना जरूरी है – ठीक उसी तरह जैसे कि अन्य मोर्चों पर। रूबियो के साथ मेरी मुलाकात, इन्हीं अन्य मोर्चों पर चर्चा पर केंद्रित होगी।”

एपी पारुल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में