जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने ईरान पर नये प्रतिबंधों की चेतावनी दी, तनाव घटाने की अपील की

जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने ईरान पर नये प्रतिबंधों की चेतावनी दी, तनाव घटाने की अपील की

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 04:45 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 04:45 PM IST

कैप्री(इटली), 19 अप्रैल (एपी) जी-7 समूह देशों के विदेश मंत्रियों ने इजराइल पर ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तेहरान के खिलाफ नये प्रतिबंध लगाने की शुक्रवार को चेतावनी दी तथा दोनों पक्षों से टकराव टालने की अपील की।

औद्योगिक देशों के मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करने वाले इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने कहा कि तीन दिवसीय बैठक का एजेंडा हालिया घटनाक्रमों का समाधान करने के लिए शुक्रवार को बदल दिया गया।

शुक्रवार सुबह, ईरान ने इस्फहान शहर के पास ड्रोन देखे जाने के बाद एक प्रमुख वायु सेना अड्डा और परमाणु स्थल के बचाव में उन पर हमला किया।

ये ड्रोन ईरान के अप्रत्याशित ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद इजराइल के हमले के तहत दागे माने जा रहे हैं।

माना जा रहा है कि ईरान द्वारा पिछले हफ्ते ड्रोन और मिसाइल हमले किये जाने के बाद ये ड्रोन इजराइल की ओर से दागे गए।

ताजानी ने कहा कि जी-7 देशों के मंत्रियों ने इजराइल पर सप्ताहांत में हुए ईरान के हमले की निंदा की और दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राजनीतिक लक्ष्य तनाव घटाना है।’’

एपी सुभाष पवनेश

पवनेश