Israel-Hamas War Update : हमास ने उठाया बड़ा कदम, 13 इजराइली और सात विदेशी नागरिकों को रिहा करने पर जताई सहमति..

हमास ने 13 इजराइली और सात विदेशी नागरिकों को रिहा करने पर सहमति जताई: वार्ताकार

Israel-Hamas War Update : हमास ने उठाया बड़ा कदम, 13 इजराइली और सात विदेशी नागरिकों को रिहा करने पर जताई सहमति..

Israel-Hamas War Latest News

Modified Date: November 26, 2023 / 07:53 am IST
Published Date: November 26, 2023 12:54 am IST

Israel-Hamas War Update : हमास ने शनिवार देर रात इजराइली बंधकों के दूसरे बैच को रिहा कर दिया। हमास ने इजराइल में कैद 39 फलस्तीनियों की रिहाई के बदले 13 इजराइली और सात विदेशी नागरिकों को छोड़ने पर शनिवार को सहमति जताई है। इससे पहले हमास ने बंधकों की रिहाई में देरी करते हुए कहा था कि इजराइल ने अदला-बदली के लिए तय हुए समझौते का उल्लंघन किया है। इजराइल-हमास के बीच चार दिवसीय संघर्ष विराम का शनिवार दूसरा दिन था।

read more : Ram Mandir in Indore : अयोध्या से पहले इंदौर में बन गया राम मंदिर! खूबसूरती देख चौंक जाएंगे आप भी, इस धातु से तैयार की गई ये वृहद प्रतिकृति.. 

Israel-Hamas War Update : इससे पहले सीजफायर के दूसरे दिन हमास ने बंधकों के दूसरे बैच की रिहाई टाल दी थी। अलजजीरा के मुताबिक, हमास का कहना है कि इजराइल जरूरत का सामान लिए ट्रकों को गाजा में एंट्री दे। साथ ही गोलीबारी रोके। उधर हमास ने इजराइल पर सीजफायर की शर्तें नहीं मानने का भी आरोप लगाया है।

 ⁠

 

दरअसल, गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि युद्धविराम के बीच इजराइली सेना ने सेफ कॉरिडोर से गुजर रही मेडिकल टीम पर हमला किया। इस दौरान एक रेस्क्यू के लिए पहुंचा एक शख्स घायल हो गया। उसे गोली लगी। वहीं, शनिवार देर रात इजराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक की ओफर जेल के बाहर गोलीबारी की। यहां सैकड़ों लोग फिलिस्तीनी कैदियों के रिहा होने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स के घायल होने की खबर है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years