हमास एक अमेरिकी-इजराइली बंधक और चार मृत बंधकों के शवों को सौंपने पर सहमत

हमास एक अमेरिकी-इजराइली बंधक और चार मृत बंधकों के शवों को सौंपने पर सहमत

हमास एक अमेरिकी-इजराइली बंधक और चार मृत बंधकों के शवों को सौंपने पर सहमत
Modified Date: March 14, 2025 / 05:27 pm IST
Published Date: March 14, 2025 5:27 pm IST

यरूशलम, 14 मार्च (एपी) हमास ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि उसने मध्यस्थों द्वारा दिए गए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस प्रस्ताव के तहत एक जीवित अमेरिकी-इजराइली बंधक को रिहा किया जाएगा और चार दोहरी नागरिकता वाले बंधकों के शवों को भी उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। ये चार बंधक कैद में रहते हुए मारे गए थे।

हमास ने तत्काल यह स्पष्ट नहीं किया कि सैनिक एडन अलेक्जेंडर और चार शवों को कब सौंपा जाएगा तथा समझौते में शामिल अन्य देशों ने भी हमास के बयान की तत्काल पुष्टि नहीं की है।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोहा में इजराइल-हमास युद्ध विराम के अगले चरण के लिए बातचीत जारी है, जिसका पहला चरण दो सप्ताह पहले समाप्त हो गया था।

 ⁠

एपी

योगेश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में