बाइडन-पुतिन शिखर सम्मेलन के लिए जिनेवा में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त

बाइडन-पुतिन शिखर सम्मेलन के लिए जिनेवा में सुरक्षा के भारी बंदोबस्त

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

जिनेवा, 16 जून (एपी) जिनेवा में बुधवार की सुबह से ही सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए थे और जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन यहां शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे तब सैकड़ों पुलिसकर्मियों और सुरक्षा बल के जवानों ने स्विट्जरलैंड के मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी कर दी थी।

सुरक्षा बलों ने सड़कों पर बैरीकेड लगा दिए, कंटीले तारों से घेराबंदी कर दी वहीं लोग पुतिन एवं बाइडन के काफिले की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे।

जिनेवा में बड़े-बड़े धातु के दरवाजे लगाए गए थे जहां सशस्त्र बल कुछ मीटर की दूरी पर खड़े दिखे। ऊपर आसमान में हेलीकॉप्टर मंडराते रहे और लेक जिनेवा के आसपास पुलिस के गश्ती वाले नाव चक्कर लगा रहे थे।

इलाके के कुछ दुकानदारों ने सामान्य से कम बिक्री पर दुख जताया।

एपी नीरज उमा

उमा