काठमांडू में हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 यात्रियों की मौत, एक महिला घायल

काठमांडू में हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 यात्रियों की मौत, एक महिला घायल

  •  
  • Publish Date - September 9, 2018 / 02:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

काठमांडु। नेपाल की राजधानी काठमांडु में हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे। एक महिला यात्री को बचा लिया गया।इस हादसे में महिला को काफी चोट आई है। हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद से संपर्क कट गया था। हेलिकॉप्टर एल्टीट्यूड एयर एयरलाइन का है।

पढ़ें- चीन ने नेपाल को अपने 4 बंदरगाह इस्तेमाल करने की दी अनुमति, भारत पर निर्भरता होगी कम

हेलिकॉप्टर गोरखा जिले से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के बाद इससे संपर्क टूट गया था। एल्टीट्यूड एयर प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नीमा नुरु शेरपा ने बताया कि मृतकों में एक जापानी पर्यटक और पांच नेपाली नागरिक शामिल हैं। नेपाल सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भी हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है।

पढ़ें- सरकार के संचालित एयरपोर्ट्स पर अब एमआरपी रेट पर मिलेगी खाने-पीने की वस्तुएं

दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को ढूंढ लिया गया है। मौसम खराब होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। रेस्क्यू के लिए नेपाली सेना के एक हेलीकॉप्टर और एक निजी हेलीकॉप्टर को भेजा गया है। 

 

वेब डेस्क, IBC24