यहां फिर से लॉकडाउन का ऐलान, बंद होने लगे स्कूल, लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी, कोरोना ने बरपाया कहर | Here again the announcement of lockdown, schools started closing,

यहां फिर से लॉकडाउन का ऐलान, बंद होने लगे स्कूल, लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी, कोरोना ने बरपाया कहर

यहां फिर से लॉकडाउन का ऐलान, बंद होने लगे स्कूल, लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी, कोरोना ने बरपाया कहर

यहां फिर से लॉकडाउन का ऐलान, बंद होने लगे स्कूल, लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी, कोरोना ने बरपाया कहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: October 27, 2021 2:07 pm IST

नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण (Coronavirus) एक बार फिर चीन में तेजी से फैल रहा है, चीन के कई शहरों में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं, इसी क्रम में चीन के लांझू शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला किया गया है, यहां लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।

बता दें कि इससे पहले 20 अक्टूबर को भी चीन के दो उत्तरी क्षेत्रों में लॉकडाउन (Lokdown) लगाया गया था, चीन के नेशलन हेल्थ कमीशन के अनुसार, सोमवार को यहां 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे इसके बाद लॉकडाउन की घोषणा की गई। अब 4 लाख की आबादी वाले चीन के उत्तरी-पश्चिमी प्रांत के शहर लांझू में मंगलवार को छह कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। बढ़ते कोरोना केस के बाद प्रशासन ने पूरे शहर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी।

ये भी पढ़ें: मांडविया टीकाकरण, स्वास्थ्य योजना पर चर्चा के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

एक तरफ जहां दुनियाभर में अनलॉक हो रहा है वहीं चीन एक बार फिर खतरे की ओर बढ़ रहा है, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से चीन में स्कूलों को बंद किया जाना शुरू हो गया है, साथ ही कई हवाई उड़ानों को भी रद्द किया गया है, इस बीच दुनिया इसको लेकर भी सतर्क है कि चीन की तरफ से बताए जा रहे मामले और असल मामलों में कोई फर्क तो नहीं है क्योंकि पिछली साल भी चीन काफी समय तक असलियत छिपाने की कोशिश में लगा था।

ये भी पढ़ें: fact check: भारत-पाकिस्तान मैच के बाद से वायरल हो रही ये तस्वीर, जानिए क्या है इसकी हकीकत

चीनी अधिकारियों ने राजधानी शहर में नए कोरोनो वायरस संक्रमणों में बढ़ोतरी के बीच बीजिंग मैराथन को भी स्थगित कर दिया है, देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस के ज्यादा मामले बढ़ने की उम्मीद है, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में बीते 24 घंटे में 11 प्रांतों में 133 से ज्यादा मामले सामने हैं और वो सभी मामले डेल्टा वेरिएंट से जुड़े हैं।

 

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।