बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में अमेरिका में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में अमेरिका में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - October 19, 2021 / 01:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

Hindu protests violence in Bangladesh : वाशिंगटन, 18 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका में बांग्लादेशी हिंदुओं ने अपने मूल देश में अल्पसंख्यक समूह के सदस्यों को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि धार्मिक मतभेद उनके लिए अस्तित्व का संकट पैदा करते हैं।

हाल में संपन्न दुर्गा पूजा समारोह के दौरान मंदिर में तोड़फोड़ की घटनाओं के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय के विरोध के बीच रविवार देर रात सोशल मीडिया पर कथित ईशनिंदा वाले एक पोस्ट को लेकर बांग्लादेश में भीड़ ने 66 मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और हिंदुओं के कम से कम 20 मकानों में आग लगा दी।

यहां बांग्लादेशी हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रणेश हलदर ने ‘‘बांग्लादेश के संकटग्रस्त हिंदुओं को और कोई नुकसान न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए’’ अमेरिकी विदेश विभाग को पत्र लिखा। उन्होंने अमेरिका स्थित निगरानी समूहों और मीडिया घरानों से बांग्लादेश में हिंसा की गंभीरता को उजागर करने का आग्रह किया।

रविवार को बांग्लादेशी हिंदू प्रवासी ने यहां बांग्लादेश के दूतावास के सामने प्रदर्शन किया।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश