हांगकांग के मीडिया दिग्गज जिम्मी लाई पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत लगे आरोप

हांगकांग के मीडिया दिग्गज जिम्मी लाई पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत लगे आरोप

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 07:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

हांगकांग, 11 दिसंबर (एपी) हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता और मीडिया दिग्गज जिम्मी लाई पर नए सुरक्षा कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं।

स्थानीय प्रसारक टीवीबी की शुक्रवार की खबर के मुताबिक लाई एप्पल डेली टैब्लॉयड के संस्थापक हैं और उन पर विदेशी शक्तियों के साथ गठबंधन के संदेह और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप हैं। जून में नए कानून के लागू होने के बाद से लाई इस कानून के तहत आरोपी बनने वाले सबसे प्रमुख व्यक्ति हैं।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि उन्होंने 73 वर्षीय एक व्यक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है लेकिन उसका नाम जाहिर नहीं किया है।

लाई को अगस्त में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था। उन्हें इस महीने की शुरुआत में जमानत देने से इनकार कर दिया गया।

एपी स्नेहा शाहिद

शाहिद