Pak Media on Operation Sindoor: पाक मीडिया खुद बता रहा पाकिस्तान के तबाही की कहानी.. भारत ने मार गिराएं कितने दुश्मन? आप भी जान लें

पाकिस्तान सरकार की तरह ही पाकिस्तानी मीडिया के दावे भी पूरी तरह भ्रामक है। भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर के शुरुआत में ही 9 इलाकों के 21 आतंकी ठिकानों पर बमबारी और मिसाइल दागे थे। इस हमले में ही 100 से ज्यादा आतंकी मारे गये थे।

Pak Media on Operation Sindoor: पाक मीडिया खुद बता रहा पाकिस्तान के तबाही की कहानी.. भारत ने मार गिराएं कितने दुश्मन? आप भी जान लें

How many Pakistanis killed in Operation Sindoor || Hindustan Times File

Modified Date: May 14, 2025 / 08:19 am IST
Published Date: May 14, 2025 8:16 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारतीय सेना ने POK में 21 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और बमबारी से हमला किया।
  • ऑपरेशन सिन्दूर में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा सामने आया।
  • पाक मीडिया ने 11 सैनिकों और 40 सिविलियन की मौत की पुष्टि की।

How many Pakistanis killed in Operation Sindoor? : इस्लामाबाद: पिछले महीने के 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर लांच किया था। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अलग-अलग इलाके में मौजूद आतंकी शिविरों और ठिकानों को तबाह कर दिया था। सेना ने अपने सटीक हमलों की तस्वीरें करते हुए बताया था कि उन्होंने पीओके में मौजूद आतंक के पनाहगारों से पहलगाम हमले के बदला ले लिया है। तस्वीरों में साफ़ नजर आ रहा था भारतीय वायुसेना के अचूक निशाने से दशतगर्दों के शिविरों में जमकर तबाही मचाई गई है।

Read More: Persona Non Grata: भारत में रहकर भारत की जासूसी कर रहा था पाकिस्तानी अफसर.. दिया गया 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश

पाक को इस जवाबी कार्रवाई में भारी जानमाल का नुकसान उठाना पड़ा है। इसका खुलासा खुद पाकिस्तान के एक बड़े मीडिया संस्थान ने किया है।

 ⁠

How many Pakistanis killed in Operation Sindoor? : पाक के मीडिया ने बताया है कि, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ‘ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस’ लांच किया था। पाक मीडिया ने बताया की भारत के कार्रवाई में पाक आर्मी के 11 जवानों के मौत हुई है जबकि 78 जख्मी हुए। पाक मीडिया के दावे के मुताबिक़ इस हमले में 40 सिविलियन की मौत हुई है जबकि 121 आम लोग जख्मी हुए है। मीडिया ने बताया है कि, इनमें 10 महिलाएं और 27 बच्चे शामिल है।

Read Also: Raipur Crime News: क्राइम ब्रांच की टीम ने बीजेपी पार्षद को किया गिरफ्तार, सट्टा खाईवाली के आरोप में हुई बड़ी कार्रवाई 

हालांकि पाकिस्तान सरकार की तरह ही पाकिस्तानी मीडिया के दावे भी पूरी तरह भ्रामक है। भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर के शुरुआत में ही 9 इलाकों के 21 आतंकी ठिकानों पर बमबारी और मिसाइल दागे थे। इस हमले में ही 100 से ज्यादा आतंकी मारे गये थे। पाक की तरफ से इन आतंकियों को सामान्य नागरिक बताया गया है। इन मौतों को पाकिस्तान ने इंटरनेशनल मीडिया से छिपाया है, लेकिन सोशल मीडिया हर दिन पड़ोसी देश के झूठ को बेनकाब कर रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown