अवैध आव्रजन ब्रिटेन में विभाजन पैदा कर रहा है: गृहमंत्री शबाना महमूद
अवैध आव्रजन ब्रिटेन में विभाजन पैदा कर रहा है: गृहमंत्री शबाना महमूद
(अदिति खन्ना)
लंदन, 16 नवंबर (भाषा) ब्रिटेन की गृह मंत्री शबाना महमूद ने रविवार को कहा कि अवैध आव्रजन ब्रिटेन में विभाजन पैदा कर रहा है और देश को एकजुट करने के वास्ते शरणार्थियों के लिए स्थायी निवास हासिल करने हेतु 20 साल की विस्तारित प्रतीक्षा अवधि जैसे सख्त उपायों की आवश्यकता है।
सोमवार को ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में निर्धारित बयान से पहले मीडिया साक्षात्कारों के दौरान, दक्षिण एशियाई विरासत कैबिनेट मंत्री ने इन मुद्दों को देश की चरमराई शरण प्रणाली को सुधारने के लिए एक ‘नैतिक मिशन’ बताया।
इससे पहले की उन खबरों की पुष्टि हुई है कि ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने डेनमार्क की कठोर प्रणाली की तर्ज पर अपनी नवीनतम आव्रजन कार्रवाई की योजना बनायी है।
महमूद ने ‘द संडे टाइम्स’ से कहा, ‘‘मैं देख सकती हूं – और मुझे पता है कि मेरे सहकर्मी भी देख सकते हैं – कि अवैध प्रवास हमारे देश में विभाजन पैदा कर रहा है। लेबर सरकार के तौर पर हमारा काम अपने देश को एकजुट करना है और अगर हम इसे नहीं सुलझाते हैं, तो मुझे लगता है कि हमारा देश और भी ज़्यादा बंट जाएगा।’’
‘स्काई न्यूज’ द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी कुछ कार्रवाइयों को नस्ली माना जा सकता है, उन्होंने जवाब दिया, ‘‘मैं इसे पूरी तरह से खारिज करती हूं। मैं प्रवासियों की संतान हूं। मेरे माता-पिता 60 के दशक के अंत और 70 के दशक के आरंभ में कानूनी तौर पर इस देश में आए थे। यह मेरे लिए एक नैतिक मिशन है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं देख सकती हूं कि अवैध प्रवासन हमारे देश में विभाजन पैदा कर रहा है। मैं देख सकती हूं कि यह देश भर के समुदायों में ध्रुवीकरण पैदा कर रहा है। मैं देख सकती हूं कि यह लोगों को विभाजित कर रहा है और उन्हें एक-दूसरे से अलग कर रहा है। मैं चुपचाप खड़े होकर अपने देश में ऐसा होते नहीं देखना चाहती।’’
संसद में महमूद यह घोषणा करने वाली हैं कि ब्रिटेन में शरणार्थी का दर्जा अस्थायी होगा तथा जिनके देश सुरक्षित हो जाएंगे, उन्हें तुरंत उनके देश भेज दिया जाएगा तथा हर 30 महीने में उनकी शरणार्थी स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
भाषा राजकुमार अमित
अमित

Facebook



