‘इमरान खान ठीक हैं, उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के मामूली लक्षण हैं’

‘इमरान खान ठीक हैं, उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के मामूली लक्षण हैं’

‘इमरान खान ठीक हैं, उनमें कोरोना वायरस संक्रमण के मामूली लक्षण हैं’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: March 21, 2021 3:06 pm IST

इस्लामाबाद, 21 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कोरोना वायरस संक्रमण के मामूली लक्षण हैं और वे ठीक हैं। यह जानकारी उनके शीर्ष संचार सहयोगी ने रविवार को दी।

खान और बीबी शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

राजनीतिक संचार पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉ शाहबाज गिल ने उर्दू में किए एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने अपने शुभचिंतकों का उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार जताया है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि 68 वर्षीय खान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपना काम जारी रखेंगे।

गिल ने ट्विटर पर कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ठीक हैं और उनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं।

‘जियो न्यूज़’ के मुताबिक, स्वास्थ्य पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉ फैसल सुल्तान ने कहा है कि खान “फिट हैं और ठीक हैं।’’

सुल्तान ने कहा, “ बेहतरीन सलाह जो हम उन्हें दे सकते हैं, वह यही है कि घर पर रहें, पृथक रहें और आराम करें।”

उन्होंने कहा कि उनकी निगरानी की जा रही है और अगर जरूरी हुआ तो उन्हें चिकित्सकीय इलाज दिया जाएगा।

सुल्तान ने कहा कि फिलहाल उन्हें किसी इलाज की जरूरत नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार उन लोगों के संपर्क में हैं, जिनसे प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ दिनों में मुलाकात की है।

सुल्तान ने कहा, “ हम हर संपर्क का पता लगा रहे हैं और उन सभी व्यक्तियों से पृथक-वास में जाने का आग्रह कर रहे हैं, जो उनसे मिले थे।”

खान के शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जब देश में पिछले साल जुलाई के बाद संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए।

उन्होंने बृहस्पतिवार को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक ली थी। खान ने कथित रूप से चीन के सिनोफार्म टीके की खुराक लगवाई थी।

भाषा नोमान नीरज

नीरज


लेखक के बारे में