सूडान के दारफुर में आदिवासी समूहों के बीच हुई झड़पों में 18 लोग मारे गये

सूडान के दारफुर में आदिवासी समूहों के बीच हुई झड़पों में 18 लोग मारे गये

सूडान के दारफुर में आदिवासी समूहों के बीच हुई झड़पों में 18 लोग मारे गये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: April 5, 2021 1:32 pm IST

काहिरा, पांच अप्रैल (एपी) सूडान के पश्चिमी दारफुर प्रांत में सप्ताहांत के दौरान अरब और गैर-अरब आदिवासी समूहों के बीच हुई झड़पों में 18 लोग मारे गये।

मसलित आदिवासी समूह के दो लोगों की मौत होने के बाद पश्चिमी दारफुर प्रांत की राजधानी जेनेना में अरब रिजिगाट जनजाति और मसलित आदिवासियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। शहर के मुख्य अस्पताल के पूर्व चिकित्सा निदेशक सालाह सलेह ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद हिंसा शहर में आसपास के अन्य इलाकों में भी फैल गई।

 ⁠

वहीं, सूडानी चिकित्सकों की समिति ने कहा कि दो समूहों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम 54 लोग घायल भी हुए हैं।

उन्होंने कहा कि सोमवार को भी हिंसा जारी रहने की सूचना मिली है।

समिति के मुताबिक, रविवार को बंदूकधारियों ने एक एम्बुलेंस पर भी गोलीबारी की, जिसमें तीन स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गए।

एपी शफीक सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में