टीवी कार्यक्रम में महाराजा चार्ल्स तृतीय ने कैंसर के अपने इलाज और उससे उबरने पर बात की
टीवी कार्यक्रम में महाराजा चार्ल्स तृतीय ने कैंसर के अपने इलाज और उससे उबरने पर बात की
लंदन, 13 दिसंबर (एपी) ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने शुक्रवार को कहा कि शीघ्र निदान, प्रभावी उपचार और डॉक्टर के निर्देशों का पालन करने के कारण नए साल में उनके कैंसर के उपचार की तीव्रता कम की जाएगी।
महाराजा चार्ल्स (77) ने ब्रिटिश टेलीविजन पर प्रसारित पहले से रिकॉर्ड किए गए एक संदेश में यह जानकारी दी। यह कार्यक्रम लोगों को कैंसर की जांच का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के अभियान का हिस्सा है क्योंकि कैंसर की जांच से शुरुआती चरणों में ही इसका पता लगाया जा सकता है और इलाज करना भी आसान हो जाता है।
महाराजा ने कहा, ‘‘शुरू में बीमारी का पता लग जाने से कई लोगों की जान बच सकती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह भी जानता हूं कि मेरे मामले में इससे कितना फर्क पड़ा है, क्योंकि इसके कारण मैं इलाज के दौरान भी एक पूर्ण और सक्रिय जीवन जीने में सक्षम हो पाया।’’
इस संदेश के माध्यम से चार्ल्स ने उन 22 महीनों के अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने 22 महीने पहले घोषणा की थी कि वह एक अज्ञात प्रकार के कैंसर के उपचार की प्रक्रिया से गुजरेंगे।
चार्ल्स द्वारा अपनी बीमारी का खुलासा करने का निर्णय ब्रिटेन के शाही परिवार के लिए एक बड़ा बदलाव था, क्योंकि शाही परिवार परंपरागत रूप से अपने स्वास्थ्य को एक निजी मामला मानता आया है और आमजन के साथ इस बारे में बहुत कम जानकारी साझा करता है।
एपी सुरभि सिम्मी
सिम्मी

Facebook



