भारत महत्वपूर्ण रणनीतिक सहयोगी, कठिन समय में भी साझेदारी मजबूत साबित हुई : इजराइल

भारत महत्वपूर्ण रणनीतिक सहयोगी, कठिन समय में भी साझेदारी मजबूत साबित हुई : इजराइल

भारत महत्वपूर्ण रणनीतिक सहयोगी, कठिन समय में भी साझेदारी मजबूत साबित हुई : इजराइल
Modified Date: July 24, 2025 / 06:14 pm IST
Published Date: July 24, 2025 6:14 pm IST

यरुशलम, 24 जुलाई (भाषा) भारत को एक ‘‘महत्वपूर्ण रणनीतिक सहयोगी’’ और उसके साथ संबंधों को कठिन समय में भी मजबूत बताते हुए इजराइल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने नयी दिल्ली के साथ अनुसंधान एवं विकास सहयोग और संयुक्त विनिर्माण पहलों पर केंद्रित रक्षा एवं रणनीतिक साझेदारी के विस्तार पर चर्चा की है।

इजराइल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल अमीर बारम की भारत की पहली यात्रा के एक दिन बाद इजराइली रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में दोनों देशों के बीच रक्षा-औद्योगिक सहयोग का उल्लेख किया गया।

बारम की 22-23 जुलाई को नयी दिल्ली की यात्रा में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह सहित प्रमुख भारतीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठकें शामिल थीं।

 ⁠

बयान में कहा गया कि चर्चा रक्षा एवं रणनीतिक साझेदारी के विस्तार, अनुसंधान एवं विकास सहयोग और संयुक्त विनिर्माण पहल पर केंद्रित रही।

बयान में बारम के हवाले से कहा गया, ‘‘भारत इजराइल का एक प्रमुख रणनीतिक सहयोगी है और हमारी साझेदारी कठिन समय में भी मजबूत साबित हुई है। हालिया परिचालन उपलब्धियां और साझा सुरक्षा चुनौतियां हमारे देशों के रक्षा-औद्योगिक सहयोग को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण द्वार खोलती हैं।’’

भाषा शुभम शफीक

शफीक


लेखक के बारे में