भारतीय-अमेरिकी भाविनी पटेल पेनसिल्वेनिया में डेमोक्रेटिक पार्टी की ‘प्राइमरी’ में हारीं

भारतीय-अमेरिकी भाविनी पटेल पेनसिल्वेनिया में डेमोक्रेटिक पार्टी की ‘प्राइमरी’ में हारीं

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 03:02 PM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 03:02 PM IST

वाशिंगटन, 24 अप्रैल (भाषा) भारतीय अमेरिकी भाविनी पटेल मंगलवार रात पेनसिल्वेनिया से डेमोक्रेटिक पार्टी की ‘प्राइमरी’ में हार गईं।

मौजूदा सांसद समर ली को 12वें ‘कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट’ पेनसिल्वेनिया की प्राइमरी में विजेता घोषित किया गया। ली को 59 प्रतिशत वोट मिले, वहीं पटेल को 41 प्रतिशत वोट से संतोष करना पड़ा।

राष्ट्रपति जो बाइडन और रिपब्लिकन पार्टी से उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप दोनों ने उम्मीद के अनुरूप ‘प्राइमरी’ चुनाव जीते। बाइडन को डेमोक्रेट्स से 94 फीसदी वोट मिले।

पटेल (30) बाइडन की समर्थक हैं, जबकि ली राष्ट्रपति की मुखर आलोचक हैं और उन्होंने इजराइल के खिलाफ युद्ध में फलस्तीन का समर्थन किया है।

चुनाव परिणाम आने के बाद पिट्सबर्ग पोस्ट-गज़ेट ने कहा, ‘‘मंगलवार की उनकी (पटेल) हार यह दिखाती है कि ली जैसी प्रगतिशील उम्मीदवार अब भी पिट्सबर्ग पर अपना वर्चस्व कायम कर सकती हैं…।’’

मूल रूप से भारत के गुजरात से ताल्लुक रखने वाली पटेल की मां प्रवासी के तौर पर अमेरिका आई थीं।

भाषा शोभना सुरेश

सुरेश