भारतीय अमेरिकी मुख्य अर्थशास्त्री एस पी कोठारी जनवरी के अंत में एसईसी की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे

भारतीय अमेरिकी मुख्य अर्थशास्त्री एस पी कोठारी जनवरी के अंत में एसईसी की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे

भारतीय अमेरिकी मुख्य अर्थशास्त्री एस पी कोठारी जनवरी के अंत में एसईसी की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: December 23, 2020 6:11 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 23 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी ‘सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन’ (एसईसी) में मुख्य अर्थशास्त्री और आर्थिक एवं जोखिम विश्लेषण विभाग (डेरा) के निदेशक एस पी कोठारी जनवरी के अंत में एसईसी की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे।

एसईसी अध्यक्ष जे क्लेटन ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘‘मुख्य अर्थशास्त्री के तौर पर एस पी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एसईसी को मजबूत किया। उन्होंने राष्ट्रपति के वित्तीय बाजार कार्य समूह, वित्तीय स्थिरता निगरानी परिषद और वित्तीय स्थिरता बोर्ड समेत हमारे बाजारों एवं निवेशकों को प्रभावित करने वाले कई मामलों के संबंध में एसईसी को मजबूत किया।’’

 ⁠

कोठारी ने आंतरिक कोविड-19 बाजार निगरानी समूह की भी अध्यक्षता की। इस समूह का गठन आयोग और उसके विभिन्न विभागों की कोविड-19 के बाजार पर पड़े प्रभाव से निपटने में मदद करने के लिए किया गया था।

कोठारी ने कहा, ‘‘दो साल तक आर्थिक एवं जोखिम विश्लेषण विभाग का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विभाग के प्रतिभाशाली कर्मियों और आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य लोगों के सहयोग का आभारी हूं। सभी के साथ मिलकर काम करना मेरा सौभाग्य रहा है और बेहद लाभकारी रहा है।’’

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में