भारतीय अमेरिकी डॉ विवेक मूर्ति ने अमेरिकी सर्जन जनरल के रूप में शपथ ली

भारतीय अमेरिकी डॉ विवेक मूर्ति ने अमेरिकी सर्जन जनरल के रूप में शपथ ली

भारतीय अमेरिकी डॉ विवेक मूर्ति ने अमेरिकी सर्जन जनरल के रूप में शपथ ली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: March 26, 2021 11:39 am IST

वाशिंगटन, 26 मार्च (भाषा) भारतीय अमेरिकी चिकित्सक डॉ विवेक मूर्ति को अमेरिका के 21वें सर्जन जनरल के रूप में शपथ दिलाई गयी है। उनकी मुख्य प्राथमिकता कोरोना वायरस महामारी को समाप्त करने की होगी जिसने इस देश को बुरी तरह प्रभावित किया है।

स्वास्थ्य और मानव सेवा मंत्री जेवियर बेकेरा द्वारा देश के शीर्ष चिकित्सक के रूप में शपथ दिलाये जाने के बाद डॉ मूर्ति (43) ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘आपके सर्जन जनरल के रूप में शपथ लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस दिन को अपने परिवार को समर्पित करता हूं जिन्होंने हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन किया और समर्थन दिया।’’

वह दूसरी बार अमेरिका के सर्जन जनरल के रूप में कामकाज संभाल रहे हैं। इससे पहले 2011 में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी थी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस महामारी को समाप्त करने के लिए और एक ऐसी दुनिया के निर्माण के लिए आपके साथ काम करने को तैयार हूं जहां सभी के दायरे में अच्छा स्वास्थ्य हो।’’

बाइडन प्रशासन में सर्वोच्च भारतीय अमेरिकी डॉक्टर मूर्ति ने कहा, ‘‘इस महामारी को समाप्त करने और विज्ञान की आवाज बनने के लिए देश के चिकित्सक के रूप में सेवा देने को तैयार हूं।’’

एक दिन पहले ही सीनेट ने 43 के मुकाबले 57 मतों से मूर्ति के नाम पर मुहर लगाई थी।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में