न्यूयॉर्क,पांच जून (भाषा) अमेरिका के कैलिफोर्निया में समुद्र से अपने 12 वर्षीय बेटे को बचाने के क्रम में भारतीय मूल के अमेरिकी व्यक्ति की मौत हो गई। एक खबर में यह जानकारी दी गई।
‘कैलिफोर्निया फायर’ ने ट्विटर पर कहा कि सांता क्रूज काउंटी के पैंथर स्टेट बीच पर पिछले सोमवार को शाम छह बजे के बाद कई एजेंसियों के कर्मियों को रवाना किया गया। भारतीय मूल के अमेरिकी व्यक्ति श्रीनिवास मूर्ति जोनालगदा अपने नाबालिग बच्चे को पानी से निकालने के लिए समुद्र में गया था।
इस व्यक्ति को तैरना नहीं आता था लेकिन वह अपने बच्चे को बचाने के लिए पानी में गया था और उसने बच्चे को बचा भी लिया लेकिन तेज बहाव के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उनका परिवार असहाय होकर पूरा मंजर देखता रहा।
फॉक्स केटीयूवी ने अपनी खबर में कहा कि कैलिफोर्निया हाइवे पैट्रोल हेलीकॉप्टर के जरिए उसे बाद में अस्पताल पहुंचाया गया,जहां उसकी मौत हो गई।
खबर में कहा कि बच्चे को बचाने में श्रीनिवास की मदद करने वाला व्यक्ति सुरक्षित पानी से निकलने में सफल रहा।
भाषा शोभना माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)