भारतीय-अमेरिकी लोगों ने कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ किया प्रदर्शन

भारतीय-अमेरिकी लोगों ने कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ किया प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - October 18, 2021 / 08:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 18 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण फ्लोरिडा में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने अपने यहूदी मित्रों के साथ, भारत के कश्मीर में बढ़ते इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन का आयोजन कश्मीर हिंदू फाउंडेशन (केएचएफ) ने किया। इसमें प्रदर्शनकारियों ने ‘‘कश्मीर में अल्पसंख्यकों के खिलाफ इस्लामी जिहाद रोकें’’, ‘‘इस्लामी आतंकवाद का मुकाबला करें’’ जैसे नारे लगाए।

केएचएफ के संस्थापक सदस्य दीपक गंजू ने वैश्विक समुदाय से अनुरोध किया कि अब ये समझे कि दुनिया में मानवाधिकारों का सबसे भयावह तरीके से उल्लंघन कश्मीर में हो रहा है।

एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, कई प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 1990 में उनके परिवारों को कश्मीर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा और वे अब भी अपने घर लौटने में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं।

प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से घाटी में बचे अल्पसंख्यक समुदाय के अन्य सदस्यों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि चुन-चुनकर की जाने वाली हत्या की घटनाएं अब और न हों।

कांग्रेस के पूर्व सदस्य जो कॉफमैन ने इस मौके पर कहा कि ‘इस्लामिक सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ और आईसीएनए जैसे ‘‘आतंकवादियों के प्रति हमदर्दी रखने वाले संगठनों’’ का पर्दाफाश करना आवश्यक है।

आईसीएनए (इस्लामिक सर्कल ऑफ नॉर्थ अमेरिका), दक्षिण एशिया के सबसे बड़े इस्लामीक संगठन जमात-ए-इस्लामी की अमेरिकी इकाई है।

भाषा मानसी निहारिका

निहारिका