Amit Shah in Katghora: आज कटघोरा में गरजेंगे शाह.. सरोज पांडेय के समर्थन में महारैली, पुलिस ने जारी किया रोडमैप

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 07:58 AM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 08:05 AM IST

कोरबा: केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह आज कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यह चुनावी सभा भाजपा उम्मीदवार सरोज पांडेय के पक्ष में होगा। इस चुनावी सभा म बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम लोगों के शामिल होने की संभावना हैं। (Katghora me amit shah ki sabha) जिला भाजपा ने इस रैली को सफल बनाने बड़े पैमाने पर तैयारियां की है। शाह के आगमन को देखते हुए शहर भर में बैनर, पोस्टर और फ्लैक्स लगाए गए हैं। इस रैली में कोरबा समेत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भी लोग शामिल होने पहुंचेंगे। संभावित भीड़ के दौरान कानून-व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था के मद्देनजर कोरबा पुलिस ने रूटचार्ट जारी किया हैं। इस मैप में उन्होंने हेलीपैड, सभा स्थल और पार्किंग क्षेत्रों को दर्शाते हुए आम लोगों से सहयोग की अपील की हैं।

Bore Basi Chhattisgarh: प्रदेश में आज कांग्रेसी खाएंगे बोरे-बासी.. बैज की अपील सोशल मीडिया पर पोस्ट करें फोटो, मची हैं सियासत

Korba Lok Sabha Election 2024

मेला ग्राउंड में सभा

स्थानीय मेला ग्राउंड में अमित शाह की सभा होगी जबकि हाई स्कूल मैदान में शाह के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई जाएगी। दोनों के बीच करीब 300 मीटर की दूरी होगी। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए जिला कलेक्टर सह निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत समेत पुलिस के आला अधिकारी कटघोरा में व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं।

CM Sai Today Program : आज तीन लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय, विशाल जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Korba BJP Candidate Saroj Pandey

सात मई को मतदान

बता दें कि कोरबा लोकसभा में इसी महीने सात तारीख को मतदान संपन्न होगा। यह चुनाव का तीसरा चरण होगा जबकि छत्तीसगढ़ में मतदान का आखिरी चरण। इस फेज में बचे हुए शेष सात सीट कोरबा, रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चाम्पा, सरगुजा, रायगढ़ और बिलासपुर के लिए मतदान होगा। इस आखिरी चरण से पहले कांग्रेस और भाजपा आने पूरी ताकत झोंक दी हैं। (Katghora me amit shah ki sabha) कांग्रेस की तरफ से सचिन पायलट और एआईसीसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे क्षेत्र में चुनावी सभा कर रहे हैं तो वही बीजेपी की ओर से योगी आदित्यनाथ भी पिछले दिनों कोरबा पहुंचे हुए थे। देखना दिलचस्प होगा कि अमित शाह के इस चुनावी सभा से भाजपा किस हद तक क्षेत्र के मतदाताओं में अपना प्रभाव छोड़ते हुए पार्टी के पक्ष में माहौल तैयार कर पाती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp