सिंगापुर में भारतीय प्रवासी समुदाय ने गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया

सिंगापुर में भारतीय प्रवासी समुदाय ने गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया

सिंगापुर में भारतीय प्रवासी समुदाय ने गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया
Modified Date: January 26, 2026 / 07:43 am IST
Published Date: January 26, 2026 7:43 am IST

सिंगापुर, 26 जनवरी (भाषा) भारतीय उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले ने यहां दूतावास में भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया।

डॉ. अंबुले ने राष्ट्रपति का भाषण पढ़ा और इस कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुए समुदाय के 1,200 से अधिक सदस्यों को बधाई दी।

भारतीय स्कूलों के छात्रों ने पारंपरिक संगीत पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए और समारोह के दौरान देशभक्ति के गीत बजाए गए। मेहमानों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इन प्रस्तुतियों को सराहा।

सिंगापुर में अगले सप्ताह होने वाले ‘एयर शो’ के लिए यहां आए सारंग हेलीकॉप्टर दस्ते के सदस्यों ने दूतावास में आयोजित इस समारोह में भारतीय समुदाय के साथ भाग लिया।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में