कनाडाई सीमा से अमेरिका में मानव तस्करी करने के आरोप में भारतीय नागरिक पर चलाया गया मुकदमा
कनाडाई सीमा से अमेरिका में मानव तस्करी करने के आरोप में भारतीय नागरिक पर चलाया गया मुकदमा
(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क, 30 जनवरी (भाषा) कनाडा से अमेरिका की उत्तरी सीमा के रास्ते भारतीय नागरिकों की अवैध तस्करी की एक साजिश में संलिप्तता के आरोप में 22 वर्षीय भारतीय व्यक्ति पर यहां मुकदमा चलाया गया है।
शिवम नामक व्यक्ति पर अमेरिका में विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से प्रवेश कराने की साजिश रचने और निजी वित्तीय लाभ के उद्देश्य से विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से अमेरिका लाने के आरोप लगाए गए हैं।
न्यूयॉर्क के नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट की एक संघीय अदालत ने इस साजिश में उसकी भूमिका के लिए बुधवार को उसके खिलाफ आरोप तय किए।
अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, शिवम ने जनवरी से जून 2025 के बीच तस्करी अभियानों का संचालन किया और कनाडा-अमेरिका सीमा पार कर लोगों को अवैध रूप से न्यूयॉर्क के क्लिंटन काउंटी में पहुंचाने में समन्वय किया।
जनवरी 2025 में अमेरिकी सीमा सुरक्षा बल के एजेंटों ने कनाडा-अमेरिका सीमा के पास एक साथ चल रहे दो वाहनों को रोकने की कोशिश की। दोनों वाहनों ने एजेंटों से बचने के लिए रफ्तार बढ़ा दी, जिससे उनका पीछा किया गया। इन दोनों वाहनों से 12 ऐसे लोग पाए गए जिनके पास अमेरिका में आने के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे।
दोषी ठहराए जाने पर शिवम को प्रत्येक आरोप के लिए अधिकतम 10 साल की जेल की सजा हो सकती है। जून 2024 में उसके खिलाफ अवैध रूप से लोगों की तस्करी की साजिश के एक आरोप में आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी।
भाषा गोला सिम्मी
सिम्मी

Facebook


