कनाडा में भारतीय मूल के व्यवसायी की हत्या

कनाडा में भारतीय मूल के व्यवसायी की हत्या

कनाडा में भारतीय मूल के व्यवसायी की हत्या
Modified Date: October 29, 2025 / 01:31 pm IST
Published Date: October 29, 2025 1:31 pm IST

ओटावा, 29 अक्टूबर (भाषा) कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 68 वर्षीय भारतीय मूल के व्यवसायी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह ‘‘लक्षित हत्या’’ का संदिग्ध मामला है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

दर्शन साहसी की सोमवार को प्रांत के एबॉट्सफोर्ड शहर में हत्या कर दी गई।

एबॉट्सफोर्ड पुलिस ने सोमवार को एक बयान में बताया कि पुलिस को रिजव्यू ड्राइव पर गोलीबारी की सूचना मिली थी, जहां उन्होंने एक वाहन के अंदर साहसी को जख्मी अवस्था में पाया।

 ⁠

साहसी को बचाने के प्रयास किए गए लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।

हालांकि बयान में साहसी की पहचान नहीं बताई गई थी, लेकिन एकीकृत हत्या जांच दल (आईएचआईटी) ने बाद में उनका नाम बताया।

मंगलवार को एक बयान में, आईएचआईटी प्रवक्ता सार्जेंट फ्रेडा फोंग ने कहा, ‘शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह एक लक्षित घटना थी और गोलीबारी में कोई और घायल नहीं हुआ।’

उन्होंने कहा, ‘जांचकर्ता गोलीबारी के मकसद और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं।’

इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।

सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं ने गोलीबारी में शामिल एक सिल्वर टोयोटा कोरोला कार की निगरानी छवि भी जारी की है। पुलिस ने घटना से संबंधित जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से आईएचआईटी से संपर्क करने का आग्रह किया है।

वैंकूवर सन अखबार के अनुसार, साहसी ‘कैनम इंटरनेशनल’ नामक कपड़ा रीसाइक्लिंग व्यवसाय चलाते थे। कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है कि वह एक सिख किसान के बेटे थे और पंजाब में पले-बढ़े थे। वह कंपनी के अध्यक्ष भी रहे।

भाषा तान्या वैभव

वैभव


लेखक के बारे में