कजाखिस्तान में सड़क हादसे में भारतीय छात्रा की मौत, दो घायल

कजाखिस्तान में सड़क हादसे में भारतीय छात्रा की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 08:13 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 08:13 PM IST

अस्ताना, 13 जनवरी (भाषा) कजाखिस्तान में हुए एक सड़क हादसे में एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब मेडिकल छात्रों का एक समूह सड़क मार्ग से यात्रा कर रहा था। भारतीय दूतावास ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यहां स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि यह हादसा ओस्केमेन में उस समय हुआ, जब सेमे मेडिकल विश्वविद्यालय के 11 भारतीय छात्र घूम फिर कर वापस लौट रहे थे।

भारतीय दूतावास ने बताया कि इस हादसे में 25 वर्षीय मिली मोहन की मौत हो गई, जबकि अशिका शीजामिनी संतोष और जसीना बी घायल हो गईं।

दूतावास ने बताया कि घायल छात्राओं का उपचार किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर है।

भारतीय दूतावास ने कहा, ‘दूतावास मृतक के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। दूतावास विश्वविद्यालय प्रशासन, अस्पताल अधिकारियों और परिवारों के निरंतर संपर्क में है।’

भाषा प्रचेता नरेश

नरेश