विदेशों में भारतीयों ने देशभक्ति की भावना के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया
विदेशों में भारतीयों ने देशभक्ति की भावना के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया
बीजिंग/काठमांडू, 26 जनवरी (भाषा) दुनिया भर में भारतीयों ने सोमवार को उत्साहपूर्वक 77वां गणतंत्र दिवस मनाया, एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं, राष्ट्रगान और देशभक्ति गीत गाए।
रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान पहने प्रवासी भारतीयों ने विभिन्न देशों में स्थित भारतीय मिशन में सोमवार को गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर विभिन्न मिशन में राष्ट्रध्वज फहराया गया।
बीजिंग में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्र के नाम संबोधन के अंश पढ़े।
बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे समारोह में गूंजते रहे और सभी ने गर्व एवं एकता की भावना के साथ राष्ट्रगीत गाया।
इस दौरान आयोजित एक प्रदर्शनी में ‘वंदे मातरम्’ का इतिहास दर्शाया गया और स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष के दौरान देश को एकजुट करने में इसकी प्रभावशाली भूमिका को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शामिल रहीं।
शंघाई में भारत के महावाणिज्यदूत प्रतीक माथुर ने तिरंगा फहराया।
वाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि धूमधाम से आयोजित इस समारोह में स्थानीय भारतीय प्रवासी समुदाय, चीनी समुदाय और राजनयिक एवं वाणिज्य दूत समुदाय सहित 400 से अधिक ‘फ्रेंड्स ऑफ इंडिया’ शामिल हुए जिनमें ‘‘हमारे यूरोपीय संघ के मित्रों और साझेदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले 20 महावाणिज्यदूत’’ भी थे।
नेपाल में, काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के प्रभारी राजदूत राकेश पांडे ने इस अवसर पर भारतीय सेना के दिवंगत कर्मियों की विधवाओं और परिजनों को सम्मानित किया और उन्हें आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड के 7.2 करोड़ रुपये नेपाली रुपये के कुल मूल्य के चेक सौंपे।
राजदूत ने दूतावास में एक स्वागत समारोह का भी आयोजन किया, जिसमें नेपाल के उपराष्ट्रपति राम सहाय यादव, विदेश मंत्री बाला नंदा शर्मा, गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल और पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी ने लंदन में आयोजित एक जीवंत प्रवासी समुदाय की सभा में राष्ट्रपति मुर्मू के गणतंत्र दिवस के संबोधन को पढ़ा।
भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान की प्रस्तुति के बाद, ब्रिटेन स्थित बंगाल हेरिटेज फाउंडेशन के गायकों द्वारा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रस्तुति दी गई।
दुरईस्वामी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “किसी राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में समुदाय का यहां उच्चायोग में उपस्थित होना हमेशा ही खास होता है, तथा इस बार यह और भी खास इसलिए बन गया क्योंकि सभी ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इसके गायन में भाग लिया।”
उन्होंने कहा, “यह सिर्फ हमें गीत की याद दिलाने वाली प्रस्तुति नहीं थी, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय मानसिक स्मृति में गीत के महत्व को भी दर्शाता है।”
सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अंबुले ने दूतावास में भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया।
डॉ. अंबुले ने राष्ट्रपति का भाषण पढ़ा और इस कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए समुदाय के 1,200 से अधिक सदस्यों को बधाई दी।
भारतीय विद्यालयों के छात्रों ने पारंपरिक संगीत पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए और समारोह के दौरान देशभक्ति के गीत बजाए गए। मेहमानों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इन प्रस्तुतियों को सराहा।
सिंगापुर में अगले सप्ताह होने वाले ‘एयर शो’ के लिए यहां आए सारंग हेलीकॉप्टर दस्ते के सदस्यों ने दूतावास में आयोजित समारोह में भारतीय समुदाय के साथ भाग लिया।
जापान में नामित राजदूत नगमा एम. मलिक ने राष्ट्रध्वज फहराया।
दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि तोक्यो स्थित भारतीय दूतावास ने भारत का 77वां गणतंत्र दिवस मनाया। समारोह की शुरुआत नामित राजदूत मलिक द्वारा राष्ट्रध्वज फहराने से हुई, इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और राष्ट्रपति का राष्ट्र के नाम संबोधन पढ़ा गया।
श्रीलंका में उच्चायुक्त संतोष झा ने कोलंबो स्थित इंडिया हाउस में राष्ट्रध्वज फहराया। इस मौके पर भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य भी उनके साथ थे।
भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तिरंगा हमेशा ऊंचा लहराता रहे!’’
झा ने ‘इंडियन पीस कीपिंग फोर्स’ (आईपीकेएफ) स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की और बहादुर भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
पोस्ट में कहा गया कि 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उच्चायुक्त और भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने आईपीकेएफ स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और श्रीलंका की शांति एवं क्षेत्रीय अखंडता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर भारतीय सैनिकों को याद किया।
इस मौके पर श्रीलंका की नौसेना के बैंड ने भी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी।
पोस्ट में कहा गया कि भारत के राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर कोलंबो के विद्यार्थियों ने कथक एवं भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुतियां पेश कीं और नृत्य के माध्यम से इसकी कालजयी विरासत का उत्सव मनाया।
भाषा प्रशांत नेत्रपाल
नेत्रपाल


Facebook


