Raisen Flag Hoisting Video: गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान अटक गई रस्सी, फिर सचिव ने ऐसे फहराया तिरंगा, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
Raisen Flag Hoisting Video: गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान अटक गई रस्सी, फिर सचिव ने ऐसे फहराया तिरंगा, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
Raisen Flag Hoisting Video/Image Source: IBC24
- रायसेन में गणतंत्र दिवस की गरिमा पर सवाल!
- ध्वजारोहण में भारी लापरवाही
- खंभे पर चढ़कर करना पड़ा झंडा वंदन
रायसेन: Raisen Flag Hoisting Video: राष्ट्रीय पर्व के मौके पर जहां पूरे देश में तिरंगे का सम्मान पूरे विधि-विधान से किया गया वहीं रायसेन जिले से ध्वजारोहण में लापरवाही का मामला सामने आया है। उदयपुरा जनपद की ग्राम पंचायत आलीवाड़ा में ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रीय ध्वज की रस्सी खंभे में फंस गई जिससे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार झंडा फहराया नहीं जा सका।
ध्वजारोहण में भारी लापरवाही (Gram Panchayat Flag Hoisting Video)
Raisen Flag Hoisting Video: स्थिति को संभालने के प्रयास में ग्राम पंचायत के सचिव खंभे पर चढ़ गए और वहीं ऊपर से ही रस्सी को निकालकर झंडा वंदन किया। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


Facebook


