न्यूयॉर्क के ‘ट्रैवल एंड एडवेंचर शो 2026’ में भारत के सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों की झलक दिखी

न्यूयॉर्क के ‘ट्रैवल एंड एडवेंचर शो 2026’ में भारत के सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों की झलक दिखी

न्यूयॉर्क के ‘ट्रैवल एंड एडवेंचर शो 2026’ में भारत के सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों की झलक दिखी
Modified Date: January 28, 2026 / 10:30 am IST
Published Date: January 28, 2026 10:30 am IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 28 जनवरी (भाषा) न्यूयॉर्क में आयोजित एक प्रमुख प्रदर्शनी में भारत के पर्यटन और सांस्कृतिक स्थलों को प्रदर्शित किया गया, जिससे हजारों आगंतुकों को देश की समृद्ध विरासत और पाक कला के बारे में जानने का अवसर मिला।

न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ‘जैकब जेविट्स सेंटर’ में आयोजित ‘ट्रैवल एंड एडवेंचर शो 2026’ में भाग लिया, जहां 10,000 से अधिक आगंतुकों ने भारत के पर्यटन और सांस्कृतिक परिदृश्य की झलक देखी।

इस वर्ष भारत का मंडप विशाल कन्वेंशन सेंटर के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही तैयार किया गया जो प्रदर्शनी में एक प्रमुख स्थान है।

भारतीय महावाणिज्य दूतावास के कांसुल जनरल बिनय प्रधान ने 24-25 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में भारत के मंडप का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि वाणिज्य दूतावास इस आयोजन में प्रतिवर्ष भाग लेता है, लेकिन इस वर्ष भारत के मंडप में विशेष रूप से भारत की ‘टूर और ट्रैवल’ कंपनियों ने भाग लिया और अपनी योजनाएं प्रदर्शित कीं।

प्रधान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमारा प्रयास भारतीय पर्यटन को अमेरिका की मुख्यधारा में लाना है और भारतीय-अमेरिकी प्रवासियों की दूसरी, तीसरी और चौथी पीढ़ी को अपने पैतृक देश की यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करना है।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका में रहने वाले 52 लाख भारतीय प्रवासी सांस्कृतिक रूप से भारत से जुड़े हुए हैं, लेकिन मुख्य ध्यान युवाओं को भारत आने और देश की संस्कृति, सभ्यता और आध्यात्मिकता का प्रत्यक्ष अनुभव देने पर है।

उन्होंने बताया कि अमेरिका से आने वाले लगभग 95 प्रतिशत पर्यटक इलेक्ट्रॉनिक वीजा का उपयोग करते हैं।

भारत के मंडप में ‘एअर इंडिया’, ‘वीना वर्ल्ड’, ‘स्काई बर्ड वेकेशंस’, ‘तिवारी टूर्स’, ‘टॉप टूर्स एंड ट्रेवल्स’, ‘शिखर ट्रैवल्स’, ‘पैलेस टूर्स’ सहित कई साझेदार संगठनों ने अपनी योजनाएं और सेवाएं प्रदर्शित कीं।

भाषा खारी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में