टी 20 सीरीज में भारत की हार,निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड ने 4 रन से हराया

टी 20 सीरीज में भारत की हार,निर्णायक मैच में न्यूजीलैंड ने 4 रन से हराया

  •  
  • Publish Date - February 10, 2019 / 10:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

हैमिल्टन : टीम इंडिया को कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है, भारत को तीसरे और निर्णायक मैच में  4 रन से हार का सामना करना पड़ा, भारत को 213 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 208 रन बनाए, भारत के लिए विजय शंकर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, कार्तिक ने नाबाद 33 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 28 रन बनाए, लेकिन भारत ये मैच हार गया और उसका न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीतने का सपना भी अधूरा रह गया ।

ये भी पढ़ें- महिला सांसद को छोटे कपड़े पहनने पर मिली रेप की धमकी.. आलोचकों को मिला ये जवाब

टीम इंडिया की कैसे हुई हार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 ट्ंवेटी-20 मैच की सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीत ली है,रविवार को खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में न्यूलैंड ने भारत को 4 रन हरा दिया,इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंज ने 212 रन बनाए, कीवी टीम के लिए कॉलिन मुनरो ने 40 गेंदों में 76 रन बनाए, विलियमसन 27 पर आउट हुए, वहीं विकेटकीपर सेफर्ट ने 43 रन बनाए. ग्रान्डहोम ने भी 30 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली, भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए, बाकी गेंदबाज भी काफी महंगे साबित हुए हैं, पांड्या भाइयों ने मिलकर 98 रन दिए, भुवनेश्वर कुमार ने 37, खलील अहमद ने 47 रन दे डाले, जवाब में टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में एक विकेट गंवा दिया. सैंटनर की गेंद पर धवन 5 रन पर आउट हो गए, विजय शंकर और रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की, दोनों ने भारत के स्कोर 5.2 ओवर में 50 के पार पहुंचा दिया, पावर प्ले में भारत ने 57 रन बनाए. विजय शंकर 28 गेंदों में 43 रनों पर आउट हुए, रिषभ पंत ने 6 गेंदों में 3 छक्के लगाए, हालांकि वो फुलटॉस गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए, हार्दिक पांड्या ने आते ही हिटिंग शुरू कर दी लेकिन इस बीच रोहित शर्मा 38 रन बनाकर गलत समय पर आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक पांड्या भी 21 रनों पर पैवेलियन लौट गए, धोनी ने भी महज 2 रन पर बनाए। आपको बता दें हैमिल्टन टी20 में टीम इंडिया ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी चुनी , भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है. युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया ।