भारतीय-कनाडाई गैंगस्टर अमेरिका में गिरफ्तार : खबरें

भारतीय-कनाडाई गैंगस्टर अमेरिका में गिरफ्तार : खबरें

भारतीय-कनाडाई गैंगस्टर अमेरिका में गिरफ्तार : खबरें
Modified Date: July 16, 2025 / 06:50 pm IST
Published Date: July 16, 2025 6:50 pm IST

ओटावा, 16 जुलाई (भाषा) भारतीय-कनाडाई एक गैंगस्टर को एक कुख्यात आयरिश गिरोह के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ कारोबार संचालित करने के आरोप में अमेरिका से गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है।

‘ग्लोबल न्यूज’ द्वारा मंगलवार को खबर में कहा कि ओपिंदर सिंह सियान नाम का एक गैंगस्टर आयरिश किनाहन गिरोह के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेथामफेटामाइन और फेंटेनाइल की तस्करी करता था।

अमेरिकी अदालत के दस्तावेजों से सामने आया कि सियान को पिछले महीने नेवादा में मादक पदार्थ प्रवर्तन प्रशासन (डीईए) द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

 ⁠

खबर के अनुसार, अदालती दस्तावेजों से यह भी पता चलता है कि तुर्की और अमेरिकी आपराधिक संगठनों द्वारा समर्थित सियान यहां चीन से रसायनों के आयात और लॉस एंजिल्स बंदरगाह के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया को मादक पदार्थों का निर्यात करने की साजिश में शामिल था।

खबर में कहा गया है कि ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित ब्रदर्स कीपर्स से जुड़े सियान को एरिजोना में गिरफ्तार किया गया और कैलिफोर्निया में हलफनामा दायर किया गया।

ब्रदर्स कीपर्स एक कनाडाई संगठित अपराध समूह है, जिसने अन्य अंतरराष्ट्रीय गिरोहों के साथ भी संबंध स्थापित कर लिए हैं।

‘वैंकूवर सन’ की खबर के अनुसार, ‘‘नेवादा के एक न्यायाधीश ने सियान (37) को कैलिफोर्निया स्थानांतरण तक यहीं हिरासत में रखने का आदेश दिया है’’ उन्होंने बताया कि मामले में अन्य संदिग्धों पर अभी तक आरोप नहीं लगाए गए हैं।

सियान 2008 और 2011 में सरे में हुई गोलीबारी की दो घटनाओं में बच गया था।

भाषा यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में