बेटी को कार में छोड़ बॉस के साथ मौज कर रही थी महिला, मासूम की मौत

बेटी को कार में छोड़ बॉस के साथ मौज कर रही थी महिला, मासूम की मौत

  •  
  • Publish Date - March 20, 2019 / 11:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

अमेरिका। मिसिसिप्पी में एक महिला पुलिस ऑफिसर पर 3 साल की बेटी की गैरइरादतन हत्या करने का आरोप लगा है। महिला को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। महिला पर आरोप है कि वो कार में अपनी बच्ची को बंद कर बॉस के घर में रंगरलिया मना रही थी। बॉस के साथ महिला के बिजी रहने से बच्ची गर्म कार में बंद होने की वजह से जान चली गई। 29 साल की पूर्व महिला अफसर ने अपराध मान लिया है। उसे 20 साल बाद सजा होगी। केसी बार्कर की बेटी करीब 4 घंटे तक कार में बंद रही जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। घटना सितंबर 2016 में हुई थी लेकिन केसी ने इसी हफ्ते जुर्म स्वीकार किया।

नीरव मोदी लंदन में अरेस्ट, 13 हजार करोड़ के घोटाले में 13 महीने बाद गिरफ्तारी

केसी के मुताबिक जब उसने अपनी बेटी को कार में छोड़ा था तब इंजन और एयर कंडिशनिंग ऑन रखा था। डॉक्टरों ने मौत की वजह तापमान बढ़ने से बताया है। जुर्म छुपाने महिला ने शुरुआत मेंकहा था कि वह बॉस के घर पर बातचीत कर रही थी जहां उसे नींद आ गई हालांकि, बाद में उसने अपना बयान बदल दिया।