ईरान ने और संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन शुरू किया

ईरान ने और संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन शुरू किया

ईरान ने और संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन शुरू किया
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: November 22, 2022 3:32 pm IST

तेहरान, 22 नवंबर (एपी) ईरान ने अपने भूमिगत फोर्डो परमाणु संयंत्र से 60 फीसदी शुद्धता वाले संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन शुरू कर दिया है।

सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि ईरान ने यह कदम संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्थान के प्रस्ताव की प्रतिक्रिया में उठाया है। इसे देश के परमाणु कार्यक्रम के लिए कदम अहम माना जा रहा है।

60 प्रतिशत शुद्धता वाले यूरेनियम का उत्पादन करने का मतलब यह है कि वह हथियार बनाने लायक यूरेनियम हासिल करने से कुछ ही कदम दूर है, क्योंकि हथियार बनाने लायक यूरेनियम की शुद्धता का स्तर 90 फीसदी होना चाहिए।

 ⁠

परमाणु अप्रसार विशेषज्ञों ने हाल के महीनों में चेताया है कि ईरान के पास 60 फीसदी तक संवर्धित यूरेनियम पर्याप्त मात्रा में है जिससे वह कम से कम एक परमाणु बम बनाने के लिए उसे ईंधन में पुन:संसाधित कर सकता है।

ईरान अपने नतन्ज़ परमाणु संयंत्र से पहले ही 60 फीसदी शुद्धता वाले यूरेनियम का उत्पादन कर रहा है। फोर्डो संयंत्र राजधानी तेहरान से करीब 100 किलोमीटर दूर, दक्षिण में है।

एपी

नोमान मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में