निर्वासित किए गए 55 ईरानी नागरिकों को लेकर दूसरा विमान अमेरिका से रवाना: ईरान
निर्वासित किए गए 55 ईरानी नागरिकों को लेकर दूसरा विमान अमेरिका से रवाना: ईरान
तेहरान, आठ दिसंबर (एपी) ईरानी अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका से निर्वासित किए गए ईरानियों को लेकर दूसरा विमान अमेरिका से रवाना हो गया है। वाशिंगटन कथित तौर पर सैकड़ों कैदियों को इस्लामी गणराज्य ईरान वापस भेजने की योजना बना रहा है।
यह निर्वासन ऐसे समय में हो रहा है जब जून में तेहरान और इजराइल के बीच 12 दिनों तक चले युद्ध के दौरान अमेरिका द्वारा ईरानी परमाणु स्थलों पर बमबारी के बाद वॉशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव बरकरार है।
विदेश में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी निर्वासित लोगों के ईरान लौटने को लेकर चिंता व्यक्त की है, जहां का धर्म आधारित शासन तंत्र दशकों से अभूतपूर्व दर से बुद्धिजीवियों पर नकेल कस रहा है और कैदियों को फांसी पर चढ़ा रहा है।
ईरान की न्यायपालिका के आधिकारिक मुखपत्र ‘मिजान’ समाचार एजेंसी द्वारा सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में ईरानी विदेश मंत्रालय के अधिकारी मोजतबा शास्ती करीमी के हवाले से 55 ईरानियों के निर्वासन की बात स्वीकार की गई है।
करीमी ने कथित तौर पर कहा, ‘‘इन व्यक्तियों ने अमेरिका द्वारा विदेशी नागरिकों, विशेष रूप से ईरानियों के खिलाफ आव्रजन विरोधी और भेदभावपूर्ण नीति जारी रखने के बाद स्वदेश लौटने की इच्छा व्यक्त की है।’’
ईरानी अधिकारियों ने स्वीकार किया था कि गत सितंबर में ट्रंप प्रशासन की नीति के तहत 400 से अधिक ईरानियों को वापस लाया जा सकता है। इसके बाद सितंबर महीने में ही ऐसी पहली उड़ान तेहरान पहुंची थी।
ईरान ने अतीत में असंतुष्टों और अन्य लोगों को पनाह देने के लिए वाशिंगटन की आलोचना की है।
एपी संतोष देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



