ईरानी मिसाइल मध्य इजराइल में घरों के पास गिरी, 10 लोग घायल

ईरानी मिसाइल मध्य इजराइल में घरों के पास गिरी, 10 लोग घायल

ईरानी मिसाइल मध्य इजराइल में घरों के पास गिरी, 10 लोग घायल
Modified Date: June 14, 2025 / 09:12 am IST
Published Date: June 14, 2025 9:12 am IST

दुबई, 14 जून (एपी) ईरान की एक मिसाइल के शनिवार सुबह मध्य इजराइल में घरों के पास गिरने से 10 लोग घायल हो गए। इजराइल की चिकित्सा सेवा ने यह जानकारी दी।

चिकित्सा सेवा ‘मैगन डेविड एडोम’ के निदेशक एली बिन ने इजराइल के ‘चैनल 12’ को बताया कि एक महिला की हालत गंभीर है। इसने कहा कि कई लोग अब भी घटनास्थल पर फंसे हुए हैं।

एपी शोभना नेत्रपाल

 ⁠

नेत्रपाल


लेखक के बारे में