ईरानी वार्ताकार ने प्रतिबंधों को फिर से लागू करने के खिलाफ आगाह किया

ईरानी वार्ताकार ने प्रतिबंधों को फिर से लागू करने के खिलाफ आगाह किया

ईरानी वार्ताकार ने प्रतिबंधों को फिर से लागू करने के खिलाफ आगाह किया
Modified Date: July 23, 2025 / 11:17 pm IST
Published Date: July 23, 2025 11:17 pm IST

संयुक्त राष्ट्र, 23 जुलाई (एपी) ईरान के उप विदेश मंत्री ने बुधवार को आगाह किया कि प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की यूरोप की धमकियों के कारण ईरान परमाणु हथियारों के प्रसार को सीमित करने वाले अंतरराष्ट्रीय समझौते से पीछे हट सकता है।

ईरान के उप विदेश मंत्री काजम गरीबाबादी ने शुक्रवार को ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के साथ होने वाली महत्वपूर्ण बैठक से पहले पत्रकारों के साथ बातचीत की।

ईरान और 2015 के परमाणु समझौते के सदस्य देशों के बीच वार्ता तुर्किये के इस्तांबुल में होने की संभावना है। अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में इस समझौते से खुद को अलग कर लिया था।

 ⁠

तीनों यूरोपीय देशों ने समझौते के उस प्रावधान को लागू करने की मंशा जताई है, जिसके तहत यदि अगस्त तक ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने पर कोई प्रगति नहीं होती है, तो पुनः प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे।

परमाणु वार्ता दल का हिस्सा रहे गरीबाबादी ने कहा कि पुरानी परमाणु अप्रसार संधि से हटने के घरेलू दबाव के बावजूद, ईरान 1970 की संधि का अनुपालन करता रहा है।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन, मुझे पूरा विश्वास है कि यदि पाबंदी फिर से लगाई जाती है, तो ईरान इस संबंध में अधिक संयम नहीं दिखाएगा।’

एपी आशीष पारुल

पारुल


लेखक के बारे में