सीरिया में एक महीने में दूसरी बार अहम बंदरगाह पर इजराइल का हमला |

सीरिया में एक महीने में दूसरी बार अहम बंदरगाह पर इजराइल का हमला

सीरिया में एक महीने में दूसरी बार अहम बंदरगाह पर इजराइल का हमला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : December 28, 2021/10:55 am IST

दमिश्क, 28 दिसंबर (एपी) इजराइल ने भूमध्यसागर से मंगलवार तड़के सीरिया के लताकिया बंदरगाह पर मिसाइलें दागीं जिससे एक कंटेनर टर्मिनल में आग लग गयी। सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

दिसंबर में इस अहम बंदरगाह पर यह ऐसा दूसरा हमला है। इस बंदरगाह पर सीरिया के लिए ज्यादातर आयातित सामान आता है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि लताकिया के पश्चिम से दागी गयीं इजराइली मिसाइलों ने बंदरगाह के कंटेनर टर्मिनल को निशाना बनाया, जिससे आग लग गयी और काफी नुकसान पहुंचा। अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मी हमले के बाद करीब एक घंटे तक आग बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे।

सीरिया के सरकारी अल-अखबरिया टीवी की फुटेज में टर्मिनल से आग की लपटें और धुआं उठता दिखा। इसने बताया कि हमले से बंदरगाह के पास आवासीय इमारतों, एक अस्पताल, दुकानों और कुछ पर्यटक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा है।

मिसाइल हमलों में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ऐसा ही एक हमला सात दिसंबर को हुआ था जब इजराइली युद्धक विमानों ने कंटेनर टर्मिनल को निशाना बनाया था जिससे इसमें आग लग गयी थी और धमाके हुए थे।

एपी गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)