इजराइल ने आतंकवाद के आरोप में फलस्तीन के अधिकार समूहों को प्रतिबंधित किया

इजराइल ने आतंकवाद के आरोप में फलस्तीन के अधिकार समूहों को प्रतिबंधित किया

  •  
  • Publish Date - October 23, 2021 / 12:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

यरूशलम, 22 अक्टूबर (एपी) इजराइल ने फलस्तीन के छह प्रमुख मानवाधिकार समूहों को आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए शुक्रवार को उनपर प्रतिबंध लगा दिया। इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

ऐसा लगता है कि इस घोषणा के बाद इजराइल के लिये उनके दफ्तरों में छापा मारने, संपत्ति जब्त करने, कर्मचारियों को गिरफ्तार करने और समूहों के समर्थन में सार्वजनिक रूप से विचार व्यक्त करने को आपराधिक बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा। जिन संगठनों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें से अधिकतर इजराइल के साथ-साथ फिलिस्तीनी प्राधिकरण के कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन का दस्तावेजीकरण करते आए हैं।

प्रतिबंध का सामना करने वालों 1979 में स्थापित मानवाधिकार समूह अल-हक, अदामीर अधिकार समूह, ‘डिफेंस फॉर चिल्ड्रन इंटरनेशनल-पैलेस्टाइन’, ‘बिसान सेंटर फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट’, ‘यूनियन ऑफ पैलेस्टाइन वुमेन कमिटीज’ और ‘यूनियन ऑफ एग्रीकल्चर वर्क कमिटीज’ शामिल हैं।

फलस्तीनी प्राधिकरण ने इजराइल की इस घोषणा की निंदा की है।

एपी जोहेब राजकुमार

राजकुमार