इजराइल ने रफह के मध्यवर्ती इलाकों में सैन्य कार्रवाई तेज करने की पुष्टि की
इजराइल ने रफह के मध्यवर्ती इलाकों में सैन्य कार्रवाई तेज करने की पुष्टि की
यरूशलम, 31 मई (एपी) इजराइल की सेना ने शुक्रवार को दक्षिणी गाजा के रफह शहर के मध्यवर्ती इलाकों में सैन्य कार्रवाई तेज किए जाने की पुष्टि की।
सेना ने एक बयान में कहा कि मध्य रफह में इजराइली सैनिकों ने हमास द्वारा उपयोग की जाने वाली सुरंगों का पता लगाया है तथा इसके हथियार भंडारण स्थान को ध्वस्त कर दिया है।
शुक्रवार के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि रफह के मध्य में कहां अभियान चलाए जा रहे हैं। हालांकि, पिछले बयानों और प्रत्यक्षदर्शियों के दावों से पता चला है कि शाबौरा शरणार्थी शिविर और शहर के मध्य में स्थित अन्य स्थलों पर छापे मारे गए हैं।
इजराइल ने छह मई को शहर पर अपना जमीनी हमला शुरू किया था और वह मुख्य रूप से इसके पूर्वी जिलों और मिस्र की सीमा के करीब अपना अभियान चला रहा है।
इस सप्ताह, इजराइली बल शहर के पश्चिमी जिले तेल अल-सुल्तान में भी पहुंच गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेल अल-सुल्तान में इजराइली सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच झड़पें हुईं।
एपी शफीक वैभव
वैभव

Facebook



