Internet service shut down in Iran/Image Credit: Pexels
Internet service shut down in Iran: दुबई। इजरायल और ईरान (Israel-Iran war) के बीच लगातार पांचवें दिन जंग जारी है। ईरान की ओर से मंगलवार को 20 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई, जिसके बाद इजरायलियों को बंकरों में छिपना पड़ा। मौजूदा हालातों को देखते हुए ईरान के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद किया गया है। इसी बीच ट्रंप ने कहा कि, हम जानते हैं कि खामेनेई कहां छिपे हैं। ईरानी आसमान पर हमारा कंट्रोल है। बिना शर्त आत्मसमर्पण करने को कहा है। ट्रंप ने इजरायली हमले में शामिल होने पर विचार करने की बात कही।
Israel-Iran war: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी
इधर, इजराइल ने मंगलवार को दावा किया कि, उसने ईरान के एक शीर्ष जनरल को मार गिराया है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान के नागरिकों को शहर खाली करने की चेतावनी दी और ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण की मांग की। वाशिंगटन वापसी के दौरान विमान में पत्रकारों से ट्रंप ने कहा, ‘मैं युद्ध विराम की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। हम युद्ध विराम से बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं।’ अमेरिका संघर्ष का ‘वास्तविक अंत’ देखना चाहता है, जिसमें ईरान का ‘पूरी तरह से आत्मसमर्पण’ शामिल हो सकता है। उन्होंने आगे कहा: ‘मैं बातचीत करने के मूड में नहीं हूं।’
Israel-Iran war: शीर्ष सैन्य अधिकारी के मारे जाने की खबर
ईरान की सेना के कमांडर इन चीफ जनरल अब्दुल रहीम मौसवी ने एक वीडियो में कहा, ‘अब तक किए गए ऑपरेशन केवल चेतावनी और रोकथाम के उद्देश्य से किए गए हैं। दंडात्मक कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।’ इस बीच, इजराइल ने ईरान के एक और शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल अली शादमानी को मार गिराने का दावा किया है। इससे पहले भी एक वरिष्ठ जनरल, ग़ुलाम अली राशिद, इज़राइली हमले में मारे जा चुके हैं।