PM Modi Croatia Tour: क्रोएशिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे PM मोदी, इन अहम मुद्दों पर पीएम आंद्रेज प्लेंकोविच से होगी वार्ता
PM Modi Croatia Tour: क्रोएशिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे PM मोदी, इन अहम मुद्दों पर पीएम आंद्रेज प्लेंकोविच से होगी वार्ता
PM Modi Bangalore Visit News/ Image Credit: Narendra Modi X Handle
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज क्रोएशिया के दौरे पर
- PM आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे मोदी
- ष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविच से भी मुलाकात करेगे PM मोदी
PM Modi Croatia Tour: क्रोएशिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कनाडा के कनानास्किस में 51वें जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में क्रोएशिया के ज़ाग्रेब के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि, पीएम आंद्रेज प्लेंकोविच के निमंत्रण पर क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा कर रहे हैं। यहां पीएम मोदी क्रोएशिया के PM आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। साथ ही राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविच से भी मिलेंगे।
Read More: IMD Red Alert for Heavy Rainfall: राजधानी में भारी बारिश की भविष्यवाणी!.. आंधी-तूफ़ान भी, घिर सकते है मुसीबत में, घर से निकलने से पहले देख लें मौसम का हाल
मालूम हो की क्रोएशिया पीएम मोदी की 3 देशों की 5 दिन की यात्रा का आखिरी पड़ाव है। खास बात यह है कि, किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी। यह यात्रा भारत और क्रोएशिया के बीच संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ यूरोपीय संघ के देशों के साथ भारत की साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। पीएम मोदी की यात्रा को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि भारत यूरोप के साथ अपने रिश्तों को और आगे बढ़ाना चाहता है।
Read More: Vande Bharat: ट्रोलर्स पर भारी पड़े बाबा बागेश्वर! अपने अंदाज में दिया जवाब, देखें वीडियो
बता दें कि, पीएम मोदी का दौरा रविवार से शुरू हुआ है। पहले दिन वह साइप्रस के दो दिन के दौरे पर पहुंचे थे। जिसके बाद पीएण G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए कनाडा गए। मंगलवार को सम्मेलन में हिस्सा लिया। वहीं, आज क्रोएशिया का दौरा कर कल यानि 19 जून को पीएम मोदी भारत लौटेंगे।

Facebook



