सीरिया के तटवर्ती इलाके में इजराइल का हवाई हमला, दो लोग घायल

सीरिया के तटवर्ती इलाके में इजराइल का हवाई हमला, दो लोग घायल

  •  
  • Publish Date - July 2, 2022 / 06:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

दमिश्क, दो जुलाई (एपी) इजराइल ने शनिवार सुबह लेबनान सीमा के पास सीरिया के एक तटीय गांव को निशाना बनाकर हवाई हमला किया, जिसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने यह जानकारी दी।

सीरिया की राजधानी दमिश्क में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 10 जून के इजराइली हवाई हमले के बाद यह पहला हमला था। इजराइल की ओर से 10 जून को किए गए हवाई हमले में हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे और रनवे को काफी नुकसान पहुंचा था और मुख्य रनवे इस्तेमाल के लायक नहीं रह गया था।

इस हमले के बाद हवाई अड्डे को दो सप्ताह के लिए बंद करना पड़ा था। हवाई अड्डे को 23 जून को खोला गया था।

सना की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी लेबनान के ऊपर से उड़ान भरने वाले इजराइली लड़ाकू विमानों ने तटीय शहर टार्टस के दक्षिण में हमीदियाह गांव में कई चिकन फार्मों की ओर मिसाइलें दागीं। यह हमला लेबनान की सीमा से कुछ किलोमीटर उत्तर में हुआ। इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं जबकि कुछ संपत्ति का भी नुकसान हुआ है।

इजराइल ने गत कुछ सालों में सीरिया के कई ठिकानों को निशाना बनाकर सैकड़ों हमले किए हैं लेकिन शायद ही कभी इस तरह के हमलों को स्वीकार करता है।

इजराइल ईरान समर्थित हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला करता है।

एपी रवि कांत धीरज

धीरज