अस्पताल के पास हुए इजराइली हमले में मृतक संख्या 13 हुई, 57 अन्य घायल

अस्पताल के पास हुए इजराइली हमले में मृतक संख्या 13 हुई, 57 अन्य घायल

अस्पताल के पास हुए इजराइली हमले में मृतक संख्या 13 हुई, 57 अन्य घायल
Modified Date: October 22, 2024 / 03:27 pm IST
Published Date: October 22, 2024 3:27 pm IST

तेल अवीव, 22 अक्टूबर (एपी) लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बेरूत के एक मुख्य अस्पताल के पास हुए इजराइली हमले में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

सोमवार देर रात हवाई हमला राजधानी के मुख्य सरकारी अस्पताल के सामने वाली इमारत पर हुआ। मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि हमले में 57 अन्य लोग घायल हुए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आये फुटेज से पता चला है कि हमला अस्पताल के प्रवेश द्वार के करीब हुआ।

इजराइल का कहना है कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाता है तथा नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने की कोशिश करता है।

 ⁠

एपी अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में