विस्फोट से क्षतिग्रस्त इजराइली मालवाहक जहाज मरम्मत के लिए दुबई के बंदरगाह पर पहुंचा

विस्फोट से क्षतिग्रस्त इजराइली मालवाहक जहाज मरम्मत के लिए दुबई के बंदरगाह पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - February 28, 2021 / 10:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

दुबई, 28 फरवरी (एपी) ओमान की खाड़ी में हाल ही में रहस्यमयी विस्फोट की घटना में क्षतिग्रस्त हुआ इजराइल का एक मालवाहक पोत मरम्मत के लिए रविवार को दुबई के बंदरगाह पर पहुंचा।

ईरान के साथ जारी गतिरोध के बीच मध्य-पूर्व जल क्षेत्र में हुए विस्फोट की इस घटना के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई है।

दुबई के बंदरगाह पर पहुंचे इजराइली पोत एमवी हीलियस रे के चालक दल के सदस्यों को विस्फोट के दौरान हानि नहीं पहुंची है।

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट के चलते जहाज में चार स्थानों पर बड़े छेद हो गए हैं।

हालांकि, अब तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है।

जहाज पर शुक्रवार को हुए विस्फोट ने वर्ष 2019 में तेल टैंकरों पर हुए हमलों की यादें ताजा कर दी, जिसके लिए अमेरिकी नौसेना ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं, ईरान ने हमले की किसी भी घटना में अपनी भूमिका होने से इंकार किया था।

एपी शफीक सुभाष

सुभाष