जेनिन से पीछे हटता नजर आया इजराइली सुरक्षा बल, लेकिन अभियान खत्म होने की संभावना नहीं

जेनिन से पीछे हटता नजर आया इजराइली सुरक्षा बल, लेकिन अभियान खत्म होने की संभावना नहीं

जेनिन से पीछे हटता नजर आया इजराइली सुरक्षा बल, लेकिन अभियान खत्म होने की संभावना नहीं
Modified Date: September 6, 2024 / 07:54 pm IST
Published Date: September 6, 2024 7:54 pm IST

जेनिन शरणार्थी शिविर (वेस्ट बैंक), छह सितंबर (एपी) इजराइली सुरक्षा बल एक सप्ताह से अधिक समय पहले शुरू हुए सैन्य अभियान के बाद शुक्रवार को वेस्ट बैंक में स्थित शरणार्थी शिविरों से पीछे हटता नजर आया।

इस सैन्य अभियान के दौरान दर्जनों लोगों की मौत होने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर तबाही हुई है।

रात में, इजराइली बख्तरबंद वाहन जेनिन शरणार्थी शिविर की मुख्य सड़कों में से एक पर स्थापित चौकी से निकलते देखे गए। शुक्रवार तड़के शिविर के अंदर मौजूद ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक संवाददाता को अंदर किसी भी शेष सैनिक के होने का कोई सबूत नहीं मिला।

 ⁠

इजराइली सैन्य अधिकारियों ने अभियान के दौरान कहा कि वे जेनिन, तुलकेरेम और अल-फरा शरणार्थी शिविरों में आतंकवादियों को निशाना बना रहे थे, ताकि इजराइली नागरिकों के खिलाफ हाल के हमलों को रोका जा सके।

शुक्रवार सुबह तक सैनिक तुलकरम शिविर से बाहर निकल गए और वे अल-फरा से पहले ही निकल चुके थे, लेकिन एक बयान में इजरायली सेना ने कहा कि अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है।

बयान में कहा गया है, ‘‘इजराइली सुरक्षा बल आतंकवाद रोधी अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।’’

इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से सैकड़ों इजराइली सैनिकों ने एक सप्ताह से अधिक समय पहले वेस्ट बैंक में अपना सबसे घातक अभियान शुरू किया था। इस अभियान में मुख्य ध्यान जेनिन शरणार्थी शिविर पर रहा, जिसे फलस्तीनी चरमपंथ का गढ़ माना जाता है।

एपी जोहेब धीरज

धीरज


लेखक के बारे में